नगर निकाय चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तैयारियों की ली जानकारी

मिर्जापुर। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तैयारियों की समीक्षा की गयी। एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद मीरजापुर मे आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तैयारियों के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि मीरजापुर में 03 नगर पालिका व एक नगर पंचायत हैं। उन्होने बताया कि नगर पालिका मीरजापुर में वार्डो की संख्या 38 व मतदान केन्द्र 71, नगर पालिका चुनार मे वार्ड 25 मतदान केन्द्र 16, नगर पालिका अहरौरा में वार्ड 25 व मतदान केन्द्र 07 एवं नगर पंचायत कछंवा में वार्डो की संख्या 12 मतदान केन्द्रों की संख्या 03 इस प्रकार कुल 100 वार्ड एवं 97 मतदान केन्द्र हैं।

उन्होने बताया कि जनपद शान्तिपूर्ण ढंग से नगर निकाय सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु 08 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 26 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी गयी हैं। उन्होेने बताया कि मतदान निर्वाचन किट हेतु आदेश निर्गत किया जा चुका हैं। नाम निर्देश पत्र एवं अन्य प्रपत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करानेे हुये पुलिस विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करा ली गयी हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि शान्तिपूर्ण, सकुशल निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से निर्वाचन सम्पन्न करायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!