स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बच्चो व माताओं को स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता शिविर का आयोजन

मीरजापुर। 

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में मण्डलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर बच्चो व माताओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के प्रति जागरूकता शिविर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिला जज, एफ.टी.सी./सचिव लाल बाबू यादव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० आर० बी० कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजेन्द्र प्रसाद ने किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लाल बाबू यादव ने उपस्थित विशेषज्ञ, वरिष्ठ डाक्टर्स, वरिष्ठ सर्जन, एनम, नर्स, आशा संगिनी एवं मण्डलीय अस्पताल के कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की 75वीं वर्षगांठ पर डाक्टर्स ईश्वर का ही एक रूप है वह बधाई के पात्र है। बच्चो व माताओं और हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सजग रहने की आवश्यकता है, इस भाग दौड व तनवावपूर्ण जीवन से मुक्ति के लिए स्वच्छ पेयजल, शुद्ध खानपान, शुद्ध हवा के लिए पर्यावरण के साथ साथ योगा को अपनाना अत्यन्त जरूरी है और अपने दिनचर्या को सही एवं सुचारू तौर पर करना आवश्यक है तभी हम सब स्वस्थ्य रहेगें।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० आर० बी० कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वी० के० चौधरी, डिप्टी सी.एम.ओ. डा० यू.एन. सिंह, नेत्र विशेषज्ञ डा० नन्द लाल, डा० एल.एस. मिश्रा, एवं ब्लड बैंक के राम कुमार गुप्ता ने विश्व स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ, वरिष्ठ डाक्टर्स, वरिष्ठ सर्जन, एनम, नर्स, आशा, संगिनी एवं अस्पताल के कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए बताया कि “स्वस्थ्य रहने के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है, जिसके लिये स्वच्छ पेयजल, शुद्ध हवा, शुद्ध खान पान, योगा, मार्निंग वाक, को जो मनुष्य अपने दिनचर्या में अपनाता है, वह हमेशा स्वस्थ्य रहेगा।

विशेषज्ञ डार्क्टस ने हार्ट, नेत्र, किडनी, लीवर, एवं ब्लड से सम्बन्धित बीमारियों एवं उसके इलाज के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा किए। विश्व स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में डाक्टर उमेश कुमार श्रीवास्तव, डा० अखिलेश कुमार दूबे, डा० आनन्द कुमार सिंह, व०स० दीपक कुमार श्रीवास्तव, व मण्डलीय जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!