मिर्जापुर।
07 अप्रैल 2023 को 2839 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2839 वें दिन के क्रम में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कैलेडियम के पौध का रोपण ग्रीन गुरु जी ने अपने आवासीय परिसर जेपीपुरम कॉलोनी पटेल नगर अनगढ़ के गमले में विनीता सिंह के सहयोग से किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। बता दे कि ग्रीन गुरू मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित एवं प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के साथ ही नमामि गंगे जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य मीरजापुर एवं जिला महा सचिव जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन बुलंदशहर के रूप मे भी सामाजिक कार्य मे जुडे है।