धर्म संस्कृति

संत मेरीज चर्च में पारखा जागरण का पर्व धूम धाम से मनाया गया

मिर्जापुर।

9 अप्रैल 2023 रविवार को संत मेरीज चर्च मिर्जापुर में पारखा जागरण के पर्व को बड़े धूम धाम से मनाया गया। समारोह के दौरान फादर जेकब बोना डि सोजा ने ज्योति का गुणगान करते हुए प्रतीकात्मक रूप से सबको संदेश देते हुए कहा कि प्रभु येसु जो संसार की ज्योति है, और प्रभु येसु ने अपने मृत्यु और पुनरूतान द्वारा पाप रूपी अंधकार को दूर कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य अतिथि फादर जार्ज ने अपने संबोधन में कहाकि आज पास्खा पर्व है और आज के दिन प्रभु येसु मृतकों में से जी उठे हैं। हम खीस्तीय भाई बहन विश्वास करते हैं कि प्रभु येसु इस संसार में एक मुक्तिदाता बनकर आये थे और उन्होने कूस पर अपना प्राण त्यागकर समस्त मानव जाति को पापों के बंधनों से मुक्ति दिलाई और फिर एक बार मनुष्य को ईश्वर के पुत्र पुत्रियाँ बना दिया।

हम खीस्तीयों के लिए प्रभु येसु के पुनरुत्थान ख़ीरतीय जीवन का केंद्र बिंदु है। समारोह के दौरान सभी खीस्तीय विश्वासियों ने भक्ति भाव से पूजन विधि में भाग लिया और अपने बप्तिस्मा के प्रतिज्ञाओं को दुहराया और पुनर्जीवित प्रभु येसु में अपना विश्वास को प्रकट किया। अंत में फादर जेकब ने सभी को पारखा पर्व की बधाईयाँ दी और सभी ने खुशियों को एक दूसरे के साथ बॉट लिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!