खेल खिलाड़ी

डैफोडिल्स संकटमोचन शाखा की सातवी की छात्रा उन्नति सिन्हा ने बैडमिंटन टूर्नामेंट अंडर 11 का फाइनल मैच जीता, “बेस्ट फीमेल ऑफ टूर्नामेंट” की मिली उपाधि

मिर्जापुर। 

खेलों में नियमित भागीदारी बच्चों को स्कूल और जीवन में खेल खेलना सिखाती हैं। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि हारे हुए खेल को कैसे जीतना है। अनुशासित और जीवन भर हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। इसी आत्मविश्वास को क़ायम रखते हुए हमारे विद्यालय की छात्रा उन्नति सिन्हा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अपने खेल के द्वारा प्रदर्शित किया।

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन शाखा की कक्षा सात की छात्रा उन्नति सिन्हा ने “तारा राशिद शेरवानी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट (डिस्ट्रिक्ट प्रयागराज) में अंडर 11 का फाइनल खेल खेला और जीत गई। उसे “बेस्ट फीमेल ऑफ टूर्नामेंट” की उपाधि प्रदान की गई, उसने अपने साथ डैफोडिल्स का नाम भी रोशन किया।

विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और श्रीमती अपराजिता सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिट्ठू बनर्जी सहित अन्य शिक्षक शिक्शिकाओ ने उन्नति की प्रतिभा को सराहा और जीत की बधाई भी दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!