मिर्जापुर।
निकायों के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आरक्षण की घोषणा कर दी गई। इसमें पूर्व में घोषित आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर व अहरीरा का अध्यक्ष पद पूर्ववत अनारक्षित है, जबकि चुनार नगर पालिका पिछड़ा वर्ग तथा कछवां नगर पंचायत के अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।
उधर, जिले के सभी चार निकायों के वार्डों का आरक्षण भी रविवार को जारी कर दिया गया। इसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इसके लिए सात आपत्तियां आई थीं, लेकिन बदलाव कोई नहीं किया गया है। जिले में मिर्जापुर, चुनार व अहरौरा में नगर पालिका है, जबकि कछवां में नगर पंचायत है। मिर्जापुर में 38 वार्ड, चुनार व अहरौरा में 25 25 तथा नगर पंचायत कछवां में 12 वार्ड हैं। इन सबको मिलाकर 100 वार्ड हैं। इन सभी के लिए रविवार को आरक्षण जारी कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अध्यक्ष सहित सभी वार्डों का आरक्षण जारी कर दिया गया है। जिले के सभी चारो निकायों के वार्डों के आरक्षण की स्थिति इस प्रकार है। जिले के सभी चार निकायों में 100 वार्ड हैं। जिले में मिर्जापुर, चुनार व अहरौरा में नगर पालिका तथा कछवां में नगर पंचायत है। इन सभी निकायों में कुल 100 वार्ड हैं। इनमें से मिर्जापुर नगर पालिका में 38, चुनार में 25, अहरौरा में 25 के अलावा कछवां नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं। इन निकायों में बनाए गए 332 मतदान स्थलों में से प्रत्येक पर एक-एक अर्थात कुल 332 बीएलओ की तैनाती की गई है। इनके अलावा 47 पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है।
मिर्जापुर नगर पालिका के 38 वार्डों में आरक्षण की स्थिति इस प्रकार है। इनमें सामान्य के लिए 17, महिला के लिए सात, पिछड़ा वर्ग के लिए छह, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए चार तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जाति महिला के लिए दो-दो वार्ड आरक्षित हैं। इसमें पक्का पोखरा, डंगहर, संगमोहाल, चंद्रदीपा, दक्षिणी सबरी, विंध्याचल, बरौंधा, स्टेशन, उत्तरी सबरी, बागकुंजलगीर, गणेश गंज, घंटाघर, बथुआ, बसनही बाजार, बुंदेलखंडी, त्रिमोहानी, इमामगंज वार्ड अनारक्षित हैं।
इसी तरह से रमईपट्टी, गोसाई तालाब, शुक्लहा, चेतगंज, कंतित, चौबेटोला, भटवा की पोखरी वार्ड महिला के लिए आरक्षित है।पिछड़ा वर्ग के लिए शिवाला महंत, पुरानी दशमी, अनगढ़ महावीर, कटरा बाजीराव, घूरहू पट्टी, मकरीखोह को आरक्षित किया गया है।पिछड़ा वर्ग महिला के लिए शिवपुर, बसही, संकटमोचन, कोतवाली वार्ड को आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिए तरकापुर, रूक्खड़घाट तथा अनुसूचित जाति महिला के लिए महुवरिया, फतहां वार्ड आरक्षित हैं।
इसके अलावा चुनार में लाल दरवाजा, गोला साहब राम, दरगाह शरीफ दक्षिणी, भरपुर लाइन, दरगाह शरीफ पूर्वी, काजीटोला बालूघाट, सब्जी महाल टेढ़ी नीम, गंगेश्वरनाथ, सद्रूपुर दक्षिणी को अनारक्षित रखा गया है। महिला के लिए सराय टेकौर दक्षिणी, चकईपुर, बहरामगंज टम्मलगंज, ऐबकपुर, मोची टोला वार्ड को आरक्षित किया गया है। पिछड़ा वर्ग के लिए नागरपुर, दुमदुमा, सदूपुर उत्तरी, बेलवीर वार्ड आरक्षित रखा गया है। पिछड़ा वर्ग महिला के लिए दरगाह शरीफ उत्तरी, बहरामगंज पूर्वी वार्ड और अनुसूचित जाति के लिए सेटलमेंट एरिया सराय टेकौर उत्तरी वार्ड को आरक्षित रखा गया है। अनुसूचित जाति महिला के लिए भरपुर, उस्मानपुर वार्ड आरक्षित हैं।
अहरौरा में कजाकपुर, पोखरा सहुवाइन, गोला कन्हैयालाल, चौक बाजार दक्षिणी, गोला लाला, कोईरान बाजार, मेहंदीपुर, चौक बाजार गंज, मल्लाही टोला को अनारक्षित रखा गया है। महिला के लिए पट्टीकला भाग दो, नई बाजार, बूढ़ादेई पश्चिमी, बूढ़ादेई पूर्वी, डीह वार्ड आरक्षित किया गया है। पिछड़ा वर्ग के लिए पट्टीकला भाग एक, सत्यानगंज, टिकरा खरंजा, पटवा टोला आरक्षित किया गया है। पिछड़ा वर्ग महिला के लिए कटरा, पट्टी खुर्द वार्ड आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिए घमहापुर, पट्टीकला भाग तीन, गोला पांडेयजी वार्ड को आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति महिला के लिए गोला सहुवाइन, मिश्रपोखरा वार्ड आरक्षित हैं।
नगर पंचायत कछवां में ब्रह्मणान तिवारियान, थाना, – केवटान, मंगरवारी को अनारक्षित रखा गया है। महिला के लिए जोगीपुर, पीरखां वार्ड आरक्षित है। पिछड़ा वर्ग के लिए परेड, दर्जियान वार्ड और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए शंकरपुर वार्ड आरक्षित है। अनुसूचित जाति के लिए तेगबहादुर तथा अनुसूचित जाति महिला के लिए पांडेयपुर वार्ड आरक्षित किया गया है।