नगर निकाय चुनाव

आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 व विस उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार कक्ष में की गई सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी

मिर्जापुर। आज दिनांकः 10.04.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी किया गया । सैनिक सम्मेलन के आयोजन में सर्वप्रथम जनपद के सभी थानों एवं शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारें में जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी प्रारम्भ की गयी । उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्थानीय नगर निकाय चुनाव 2023 एवं वि0स0 उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में कृत कार्यवाही सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की गई । जिसमें निरोधात्मक कार्यवाही, अवैध शराब एवं अपराधियों/अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही, एरिया डॉमिनेशन, विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही (गुण्डा, गैगेस्टर, 14(1), हिस्ट्रीशीट खोले जाने के सम्बन्ध में) तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को थानों पर बनायें गए चुनाव रजिस्टर को अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान समस्त थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोंलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं/वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये । क्षेत्र में होटल, ढ़ाबों, सार्वजनिक स्थलों, मॉल्स, पॉर्कों, झरनों सहित विभिन्न पर्यटक व धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पैदल गश्त व चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये तथा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों की सादे तथा वर्दी में ड्यूटी लगाने एवं एण्टी रोमियों टीम को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने सम्बन्धित निर्देश दिये गये । इसी क्रम में मा0न्यायालय में चार्जशीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण तथा मुकदमों खासकर महिला सम्बन्धित अपराध के मुकदमों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराध गोष्ठी के उपरान्त जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों/शाखाओं के कार्य-सरकार सुचारू रूप से सम्पादन हेतु समस्त थानों/शाखा के प्रभारी को यूपीएस,प्रिंटर, इनवर्टर,आलमारी व अन्य आवश्यक सामाग्री वितरित किया गया तथा विगत वर्षों में जनपद में एसओजी एवं स्वाट टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए 01 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा इसी प्रकार भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्साह वर्धन किया गया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण, चुनाव सेल प्रभारी सहित अन्य शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!