स्वास्थ्य

एक महिला समेत पांच लोग मिले कोविड संक्रमित; मिर्जापुर में एक्टिव केस की संख्या सात हुई, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

0 12383 कोविड संक्रमित मिल चुके हैं

मिर्जापुर।

मिर्जापुर जिले में सोमवार को कोविड के पांच संक्रमित मिले हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस समय जिले में कोविड के सात एक्टिव केस हैं। इस बार के संक्रमण में अब तक 11 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें चार लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड का संक्रमण फिर से फैलने लगा है।

फिलहाल इस बार के संक्रमण में लोग स्वस्थ हो जा रहे हैं। उनको ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है, परंतु संक्रमण की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है।स्वास्थ्य विभाग लोगों को पहले पाजिटिव आई है। की तरह कोविड नियमों का पालन करने की अपील कररहा है। ताकि संक्रमण न फैले। पिछले दो सप्ताह से जिले में कोविड के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। दो दिन पहले जांच कराने के बाद पांच लोगों की हुए हैं। रिपोर्ट सोमवार को कोविड पाजिटिव आई है।

इसमें गुरसंडी क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक, 10 वर्षीय बालक और 60 वर्षीय वृद्ध के अलावा पटेहरा निवासी 52 वर्षीय महिला और मड़िहान निवासी 22 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं। सभी को सर्दी- खांसी आदि की समस्या थी।

जांच कराने पर इनकी रिपोर्ट कोविड
इसके साथ ही जिले में कोविड संक्रमित एक्टिव केस की संख्या सात हो गई है। अब तक जिले में 12383 कोविड संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 12246 लोग स्वस्थ कुल 130 लोगों की जान गई है। एसीएमओ डॉ. मुकेश ने बताया कि पांच लोगों की रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!