मिर्जापुर।
कार्यपालक अध्यक्ष उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 16-04-2023 दिन रविवार को समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, मीरजापुर में जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता में आरबिट्रेशन निष्पादन वादो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश द्वारा श्रीराम सिटी, श्रीराम ट्रान्सपोर्ट, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेन्स, इन्दुजा फाइनेन्स, मैग्मा, इन्डसिन्ड बैंक एवं अन्य कम्पनीयों के अधिवक्तागण की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपस्थित आए न्यायिक अधिकारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, श्रीमती रचना अरोरा, विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. एक्ट, बलजोर सिंह, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो, सन्तोष कुमार त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट जितेन्द्र मिश्रा, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश पंचम चन्द्रशेखर मिश्रा, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश / अति० पॉक्सी श्री तालेवर सिंह एवं अधिवक्ता श्री अभिशेष दूबे, शक्तिघर त्रिपाठी, सन्तोष कुशवाहा, लव दूबे एवं भुपेन्द्र दूबे को विशेष लोक अदालत में लम्बित आरबीट्रेशन के निष्पादन ( Execution of Arbitration Matters ) के मुकदमों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया गया।
निस्तारण हेतु न्यायालय द्वारा चिन्हित कुल 215 मुकदमों में सभी 215 पक्षकारों को नोटिसों की तामीला कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन / नोडल अधिकारी (लो.अ.) को प्रेषित किये गये है। साथ ही उन्होंने अधिवक्ता बन्धुओं से यह भी जाग्रह किये कि व्यक्तिगत तौर पर भी पक्षकारो से सम्पर्क स्थापित करे और ज्यादा से ज्यादा मुकदमों को अन्तिम निस्तारण कराने का प्रयास करें अपर जिला जज, एफ.टी.सी. / सचिव श्री लाल बाबू यादव ने समस्त अधिवक्ता बन्धुओं से एवं पक्षकारों से अपील है कि वह इस विशेष लोक अदालत में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने वादों का निस्तारण कराकर लाभ उठायें।