भाजपा सरकार में घट गई विकास की दर : चौहान
कार्यकर्ता सम्मलेन में चुने जाएंगे राज्य व राष्ट्रीय सम्मेल प्रतिनिधि
ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पर्यवेक्षक प्रसिद्ध नारायण चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार जुमले बाजो की सरकार है। नोट बंदी के बाद विकास दर में काफी कमी आई है। वित्तीय वर्ष 2015 व 16 में जीडीपी 7.90 फीसदी था। लेकिन वित्त वर्ष 2016-17 में यह गिरकर 5.6 फीसद पहुँच गया है। बैंको में लेन देन कम हुआ और ब्याज दर घटा दी गई है। नोट बंदी के बाद छोटे व मझोले फैक्टरियां बंद हो गई।काफी संख्यां में लोग बेरोज़गार हो गए।इससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। उक्त बातें श्री चौहान सोमवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तीन वर्ष बीत गए, लेकिन चुनाव के समय किये गए एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी।दो करोड़ नौजवानो को रोज़गार देने की बात कही गई थी।आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने को कहा गया था।वहीँ काले धन को विदेशो से ला कर सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने का भरोसा दिलाया गया था।श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को 6 माह हो गए लेकिन इन 6 माह में सरकार ने जनता को कोई नई परियोजना व योजना नहीं दी गई।दिया गया तो सिर्फ गोरखपुर काण्ड जहा पर अगस्त माह में 315 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीँ सितम्बर माह मे 32 बच्चों की मौत हो चुकी है। फर्रुखाबाद में भी बच्चों के मौत की खबर प्रकाश में आई।उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछले दिनों सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। ज़िले में 850 लोगो ने पार्टी की सक्रीय सदस्यता ली थी। ऐसे सक्रीय सदस्यों के लिए 5 सितम्बर को ज़िला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में 23 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए 15 प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा।वहीँ अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए 10 प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मलेन में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का आकलन होगा। साथ ही कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के मामलो की जानकारी ली जायेगी। वही राजनैतिक गतिविधियों पर चर्चा होगी। श्री चैहान ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद सपा केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने का काम करेगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीक़ी, नान्हक यादव, विजय यादव, बब्बू यादव आदि मौजूद रहे।