ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवघाट मार्ग स्थित गणेश प्रसाद केसरवानी के मकान के पिछले हिस्से में विद्युत तार में शार्ट सर्किट होने से बुधवार की देर रात बारह बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर आटा चक्की सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
आग की लपटे उठती देखकर अगल बगल के लोग डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से सबमर्सिबल पंप चलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दो घंटे बाद काबू पा लिया लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था।
गृहस्वामिनी रामपति देवी पत्नी स्वर्गीय रामचन्द्र केसरवानी ने बताया कि पक्के मकान के पिछले हिस्से के दो कमरों में सीमेंट शेड लगाकर आटा चक्की के अलावा खाद्य सामग्री और गृहस्थी का सामान रखा था। आग की चपेट में आने से आटा चक्की, साइकिल, बर्तन, बीस कुंतल गेहूं, पांच कुंतल चावल, दो कुंतल दाल, दो कुंतल सरसों, आटा, बेसन कपड़े आदि जलकर राख हो गए।
संयोग ठीक था कि लोगों ने घर के पीछे बंधे मवेशियों को किसी तरह बाहर निकाला मवेशियों को कोई क्षति नही पहुंची है।ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर हल्का लेखपाल कृष्णा यादव से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।