नगर निकाय चुनाव

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेटो को किया गया प्रशिक्षित; जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत दिया आवश्यक दिशा निर्देश 

0 मतदेय स्थलो पर भ्रमण कर उपलब्ध कराये रिपोर्ट  -जिला निर्वाचन अधिकारी

मीरजापुर। 

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपस्थिति अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट 28 व 29 अप्रैल 2023 को अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी मतदेय स्थलो पर भ्रमण कर निरीक्षण कर ले।

निरीक्षण के दौरान यह भली भाति देख ले कि मतदान स्थल पर रैम्प फर्नीचर पेयजल सुविधा, शौचानय सुविधा मतेदय स्थल कक्ष में खिड़की दरवाजो  आदि की स्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर भरकर 29 अप्रैल 2023 सांय तक प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित नगर पालिका/पंचायत के उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दें। उन्होने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान इस तथ्य को भी अपने ढंग से पता लगाने का प्रयास करे कि किसी दबंग या प्रभावशाली व्यक्तियो द्वारा डरा धमकाकर या किसी प्रकार लालच देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिये प्रभावित तो नही किया जा रहा हैं।

उन्होने कहा कि संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस वाले मतदान केन्द्रो के आस पास के मजरो में भी भ्रमण कर लोगो से वार्ता करे तथा उन्हे आश्वस्त करे कि वे निडर होकर अपने मताधिकार प्रयोग करे यदि किसी के द्वारा डराया धमकाया जा रहा हो तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगो से सम्पर्क एवं वार्ता कर लोगो को चिहिन्त किया जाय। उन्होने कहा कि गाॅव में लोगो के वार्ता के दौरान आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दे। वाहनो के आवागमन हेतु रूट चार्ट के बारे में अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट किसी भी विपरीत परिस्थितियों में खड़ा होकर अपने विवेक से समस्या का निदान करें।

उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर पेयजल की व्यवस्था के बारे में अवश्यक रिपोर्ट किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पार्टी रवानगी सहित निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकरी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर व कछंवा के पार्टी की रवानगी राजकीय इंटर कालेज महुवरिया तथा चुनार व अहरौरा नगर पालिका/पंचायत के लिये पोलिंग पार्टियो की रवानगी विश्राम सिंह पी0जी0 कालेज चुनार से की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!