मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी उप-विधानसभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः14.04.2023 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अभियुक्त राजेश उर्फ कल्लू यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी नचनियावीर थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके कब्जे से 52 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 02 लाख) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विंध्याचल पर मु0अ0स0-48/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
राजेश उर्फ कल्लू यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी नचनियाबीर थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 42 वर्ष।
बरामदगी विवरण —
52 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 02 लाख).
पंजीकृत अभियोग—
मु0अ0स0-48/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 दयाशंकर ओझा चौकी प्रभारी धाम थाना विंध्याचल मीरजापुर मय टीम।