मिर्जापुर।
विधानसभा 96 के उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार एवं छानबे (सु) के पूर्व विधायक भाई लाल कोल की पुत्री कीर्ति ने शनिवार को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होकर 2 सेटो में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 29 वर्षीया कीर्ति लालगंज तहसील क्षेत्र के पचोखर गांव की रहने वाली हैं।
कीर्ति वित्तविहीन विद्यालय में अध्यापन कार्य के साथ-साथ कृषि कार्य भी संपादित करती है। शैक्षिक योग्यता पर गौर करें, तो इन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश से बीए, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से बीएड एवं डीम्ड विश्वविद्यालय प्रयागराज से एमए की परीक्षा पास की है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सपा प्रत्याशी कीर्ति ने कहा कि शिक्षा, सड़क और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकताओं में है। कहा कि छानबे क्षेत्र की जनता अवसर देती है, तो उनकी अपेक्षाओ और उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव, मझवा के पूर्व प्रत्याशी रोहित शुक्ल लल्लू आदि रहे।
चौदह लाख के गहने, स्कूटी की मालकिन और हाथ में 90 हजार रखती है कीर्ति, सुरक्षित भविष्य के लिए दो लाख की एलआईसी पॉलिसी भी
मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति के आस्तियों की बात करें, तो 17 लाख 88 हजार 24 रूपये 25 पैसे की आस्तियो और दायित्वो के ब्यौरे मे उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। जिसमें 200 ग्राम सोने का जेवरात, जिसका कुल मूल्य ₹12 लाख, 3 किलोग्राम चांदी के जेवरात, जिसकी कीमत ₹2.15 लाख दिखाया है। उनके पास हीरो की ड्यूट स्कूटी है, जिसकी कीमत ₹60 हजार बताई गई है। भविष्य के लिए ₹2 लाख का भारतीय जीवन बीमा निगम का पालिसी वर्ष 2020 में ले रखा है।
उनके नाम से इंडियन बैंक लालगंज में ₹6824.25 तो वही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरकत में ₹6200 और इंडियन बैंक लालगंज के ही नए खाते में रुपए 10000 की धनराशि है, जबकि हाथ में नकदी ₹90 हजार प्रदर्शित किया है। उनके पति धर्मेंद्र कुमार के हाथ में नगद ₹ 1लाख प्रदर्शित किया गया है।
पैतृक संपत्ति पर गौर करें तो ग्राम पचोखर लालगंज में .2810 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है। वही दिसंबर 2020 में अर्जित संपत्ति के रूप में ₹3 लाख में कीर्त ने एक जमीन का बैनामा कराया है, जिसकी कुल कीमत वर्तमान में ₹6 लाख प्रदर्शित की गई है। खुद का आवासीय भवन झेलमपुर, महुलार, लालगंज मे आराजी संख्या 190 है। जमीन उन्होंने मार्च 2022 में रुपए 3 लाख में क्रय किया था जिसकी अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य ₹6 लाख प्रदर्शित किया गया है।