ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव नहर की पुलिया से सोमवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर युवक के खिलाफ 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया।
एस आई श्यामलाल हेड कांस्टेबल जय प्रकाश यादव कांस्टेबल अश्विनी कुमार मिश्र के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे
बताया घाटा है कि उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गड़बड़ा गांव निवासी एक युवक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ कहीं घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है।
मुखबिर के बताए स्थान सिकटा नहर पुलिया पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर आरोपी मौसम माली को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सिकटा गांव के नहर की पुलिया के पास से पुलिस ने मौसम माली निवासी गड़बड़ा राजा के पास से तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।