0 कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार सहित तीन लोगो ने किया नामांकन
मिर्जापुर।
छानबे (सु) विधानसभा से उपचुनाव के लिए मंगलवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार अजय कुमार ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किया। इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी सर्वेश कुमार एवं भीम राव गौतम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल के नेतृत्व में जलूस निकाल कर छानबे विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अजय कुमार का नामांकन किया गया। नामांकन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मिर्जापुर के प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा नामांकन में शामिल हुए।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि छानबे विधानसभा का उपचुनाव और नगर पालिका का चुनाव कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक सीटों पर जीता जाए। श्री खाबरी ने कहा कि होने वाले लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
श्री खाबरी ने कहाकि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी के लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबराई हुई है। कहा कि अडानी की कम्पनी की जाँच से क्यों भाग रही है। बीजेपी सरकार 20000 करोड़ रुपए अडानी कंपनी में किसका लगा है देश के लोकतांत्रिक इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि राहुल गांधी जी को बोलने नही दिया जा रहा है।
श्री खाबरी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए भ्रष्टाचार से लड़ने वाले राहुल गांधी से केंद्र की बीजेपी सरकार घबराई हुई जनता की आवाज को संसद से लेकर सड़क तक मोदी एवं अडानी के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। बीजेपी सरकार साजिश के तहत उनकी सदस्यता समाप्त कराई गई, क्योंकि राहुल गांधी लोकसभा में तमाम मुद्दों को लेकर बोलना चाहते थे।
पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र नहीं रह गया है जनता महंगाई से त्रस्त नौजवान बेरोजगार है। इस सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्मेंद्र निषाद, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल, जिला पंचायत के सदस्य शंकर चौबे, पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन, सुधाकर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय दुबे, राजधर दुबे, चुनमुन शुक्ला, रमेश प्रजापति पप्पू, जफर इकबाल, अमर दुबे, गुलाब पांडे, आयुष शुक्ला, विक्रम जैन, कमलेश दुबे, मोनू पटेल, शबनम अंसारी, अबरुन निशा, संदीप मिश्रा, अर्चना चौबे, हरि भगवान बिंद, सुरेंद्र पांडे, राम सिंगार दुबे, शिव शंकर पांडे, रवि शंकर तिवारी, अश्वनी दुबे, अधिवक्ता प्रेम शंकर पांडे, मिश्रा ज्योतिष, इश्तियाक अंसारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, जनार्दन पांडे, आदिल गुप्ता, कुंज बिहारी उपाध्याय, सतीश शर्मा, अमरनाथ पांडे, अंकित अग्रहरि, सिराज अहमद, द्वारका पाल, स्वरूप सिंह, इमरान खान, अनुज दुबे, रामनाथ दुबे, अंकुर श्रीवास्तव, अश्वनी दुबे, श्यामधर उपाध्याय, विजय दुबे, दिनेश चौधरी, पहाड़ी राजन निषाद, अभिमन्यु सिंह आदि रहे।