छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

आगामी त्यौहारों व चुनावों को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी ने नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/भ्रमण कर दिलाया सुरक्षा का एहसास 

मिर्जापुर।

आज दिनांक-20 अप्रैल 2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी त्यौहारों ईद-उल-फितर, भगवान परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया तथा विधानसभा छानबे उप निर्वाचन-2023 एवं नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 चुनावों को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस के उच्चाधिकारीगण एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/भ्रमण किया गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में पूरे जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्र0नि0/थानाध्यक्षगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण कर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण करते हुए आज नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/भ्रमण के दौरान शराब की दुकानों व अन्य महत्वपूर्ण सस्थानों का औचक निरीक्षण कराते हुए सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान नगर के मिश्रित आबादी के क्षेत्र, महिलाओं के आवागमन क्षेत्र, चौराहों-तिराहों एवं बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी पैदल गश्त/भ्रमण कर स्थानीय दुकानदारों, महिलाओं, बच्चों व आम जनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भ्रमण के दौरान जनता को सन्देश देते हुए जहां अराजक तत्वों एवं विधि विरूद्ध कृत्य करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

वहीं आम जनमानस से जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनायें रखने एवं आगामी पर्वों के दृष्टिगत आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए शांति पूर्ण तरीके से सभी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गयी।

उक्त भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा एवं महिला थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!