छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

प्रेक्षको ने डीएम-एसपी संग ईवीएम गोदाम पहुंच निर्वाचन हेतु तैयार की जा रही व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण; उप निर्वाचन के दृष्टिगत इन नंबर पर दर्ज करा सकते है सुझाव/शिकायत

0 मण्डलायुक्त द्वारा राजकीय पालीटेक्निक बथुआ पहुंचकर  प्रेक्षकगण व जिलाधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष का भी किया गया निरीक्षण 

मीरजापुर। 

395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, सामान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूड़ासामा एवं व्यय प्रेक्षक वेंकटेश जाधव के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक के साथ राजकीय पालीटेक्निक पहुचकर स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकगण के द्वारा स्ट्रांग रूम में ई0वी0एम0 मशीनों को जमा करने तत्श्चात मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक मशीनो को ले जाने हेतु बैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था तथा विभिन्न प्रत्याशियों के एजेंट आदि के आने जाने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।

उन्होने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि पूरी पारदर्शिता बनाये रखने के दृष्टिगत सी0सी0टी0वी0 कैमरा व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगायी जाय। स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष के सभी खिड़कियांे को भली भाति बन्द करने का भी निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

इसके पूर्व प्रेक्षकगण के द्वारा भिस्पुरी स्थित ई0वी0एम0 गोदाम पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के साथ  पहंुचकर  निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 मशीनों के मरम्मत, स्टांल व संख्या आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।

उपरोक्त सभी स्थलो पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुशील पटेल, ई0वी0एम0 प्रभारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

विधानसभा छानबे उप निर्वाचन के दृष्टिगत प्रेक्षकगण को दर्ज करा सकते है सुझाव/शिकायत

मीरजापुर।

395-छानबे (अ0जा0) उप निर्वाचन-2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण से अष्टभुजा निरीक्षण गृह में अपरान्ह एक बजे से दो बजे तक सम्पर्क कर अथवा उनके मोबाइल नम्बर पर विधानसभा उप निर्वाचन से सम्बन्धित सुझाव/ शिकायत दर्ज कराया जा सकता हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोग द्वारा जनपद में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान आई0ए0एस0 का कार्यालय अष्टभुजा गेस्ट हाउस कक्ष-एक का फोन नम्बर-05442-299221 एवं मोबाइल नम्बर-9305991799 है। इसी प्रकार मा0 पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूड़ासामा आई0पी0एस0 का अष्टभुजा गेस्ट हाउस कक्ष संख्या-दो कार्यालय फोन नम्बर-05442-298221 एवं मोबाइल नम्बर-6306708461 एवं व्यय प्रेक्षक वेंकटेश जाधव आई0आर0एस0 अष्टभुजा गेस्ट हाउस कक्ष संख्या तीन के कार्यालय-05442-297221 व मोबाइल नम्बर-9369937997 हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!