पडताल

मण्डलायुक्त ने मेडिकल कालेज के अधीन संचालित ट्रामा सेंटर, एनआरसी एवं डेंगू वार्ड अस्पताल किया निरीक्षण

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज मण्डलीय अस्पताल पहुचकर ट्रामा सेंटर, एन0आर0सी0 डेंगू वार्ड व नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीजो व मरीजो के अभिभावको से वार्ता कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डेंगू वार्ड में निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि डंेगू बीमारी से निपटने के लिये पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली जाय। वार्डो के खिड़किया आदि को सही कराते हुये महीन जाली लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ट्रामा सेंटर में भी पहंुचकर मिल रही सुविधाओं के बारे में मरीजो से वार्ता किया गया। तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा अस्पताल के अन्य विभिन्न वार्डो का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल में बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा महिला अस्पताल पहुंचकर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया तथा वहां के रजिस्टरों की जांच करते हुये वार्ड तथा उसके बाहर और बेहतर सफाई कराने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!