चुनार, मिर्जापुर।
स्थानीय रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षुओं ने अविरल गंगा की तरलता व घाटो पर स्वच्छता बनी रहे के क्रम में शनिवार को गंगाघाट पर साफ सफाई कर आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रशिक्षण केन्द्र के सेनानायक/उप महानिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक जगदीश कालीरमन के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने गंगाघाट पर शनिवार को प्रातः 7.30 बजे पहुंचकर श्रमदान कर साफ सफाई किया।
इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे उगे जलकुभियों को निकाला और इधर उधर फैले हुए गंदगी व कूडों को हटाया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक शनिवार को प्रशिक्षुओं के श्रमदान का कार्यक्रम तय है और यह प्रशिक्षण का एक भाग भी है, जिसके क्रम में यह कार्यक्रम गंगाघाट पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक वर्षीय प्रशिक्षण के दौरान दो तरह के प्रशिक्षण दिये जाते हैं। पहला इंडोर ट्रेनिंग जिसमें कानून एवं विवेचना आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाती है। दूसरा आउटडोर की ट्रेनिंग में पीटी, परेड, राइफल व शारीरिक शिक्षा, सड़क सुरक्षा अग्नि शमन आदि के संबंध में जानकारी दी जाती है और समय समय पर अग्नि शमन, परिवहन अधिकारी व सडक सुरक्षा से संबंधित विषय विशेषज्ञों को बुलाकर प्रशिक्षण दिलाया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में कुल सात सौ चौबीस सब इंसपेक्टर प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें अधिकांश लोगों की ड्यूटी इस समय कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगी है। शेष लगभग सौ की संख्या में प्रशिक्षु श्रमदान कर साफ सफाई कर रहे हैं। इस दौरान आर0आई जनार्दन सिंह, सूबेदार मेजर रामआसरे सिंह, पीटीआई आदि प्रमुख मौजूद रहे।
एक ओर सरकारी, गैरसरकारी व तमाम समाज सेवी संगठनो द्वारा गंगा के जल को स्वच्छ व घाटो को साफ रखने के लिए श्रमदान कर साफ सफाई करते रहते है वही घाटो पर कास्टीक युक्त धुलाई पावडर का प्रयोग कर धोबियो द्वारा कपडों की धुलाई कर गंगा स्वच्छता अभियान को अंगुठा दिखाने का काम किया जा रहा है।