अहरौरा, मिर्जापुर।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 52 वर्षीय किसान की मौत हो गयी। अहरौरा जलाशय स्थित सुलिस के समीप नगर के पट्टी कला निवासी किसान कैलाश की अकाशी बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलाशय स्थित खेत पर खरबूजे खेती करने वाले किसान कैलाश पुत्र घुरहू उम्र 52 वर्ष निवासी पट्टी कला कस्बा अहरौरा प्रतिदिन की तरह, अपने खरबूजे की खेत पर अपने खेतों की रखवाली कर रहा था।
बताया जाता है कि कुछ ही दूरी पर उसके परिवार के लोग खरबूजे को गाड़ी पर लोड कर मंडी भेजने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक मौसम खराब हुआ और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 52 वर्षीय कैलाश गंभीर अवस्था में घायल हो गया।
परिजनों ने इसकी सूचना अन्य लोगों को देकर अपने निजी साधन से तत्काल उसे लेकर सामुदायिक बाद केंद्र पहुंचे। जहा चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे नगर चौकी प्रभारी ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चूनार भिजवाया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों को रो कर बुरा हाल था।