मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा छानवें विधानसभा उप-चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 23 अप्रैल 2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र से दबिश देकर अभियुक्त सृजन सिंह पुत्र रामध्यान सिंह निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
कब्जे से बलेनो कार वाहन संख्याःयूपी 63 एडब्ल्यू 1172 में 18 पैकेटो में रखा हुआ कुल 35.175 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-108/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त बलेनो कार का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज भी किया गया।
पकड़े गये अभियुक्त सृजन सिंह द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्वयं तथा अपने दो भाईयों के साथ मिलकर गांजा बिक्री का काम करते है जिसे उड़ीसा प्रांत से लाते है तथा जनपद मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेचने का कार्य करते है। गांजा बिक्री के पैसों से परिवार का भरण पोषण तथा भौतिक सुख सुविधाओं का उपभोग करते हैं। अभियुक्त सृजन सिंह पूर्व में गांजा तस्करी के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। .
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम एवं उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांसमय पुलिस टीम शामिल रहे।