मिर्जापुर।
सोमवार को सुबह १० बजें भारत विकास परिषद् भागीरथी शाखा मीरजापुर द्वारा सेवा के अंतर्गत प्रचंड गर्मी और धूप की अधिकता को देखते हुए शाखा की मातृ शक्तियों द्वारा नगर के तीन स्थानो पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इन स्थान पर लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
दुर्गा हार्डवेयर-डंकीनगंज, लक्ष्मी ज्वेलर्स- खोवा मंडी मुकेरी बाजार और राज बिल्डिंग मेटिरियल्स- महंत शिवाला पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान लोगों को पेठा खिलाकर व घड़े का शीतल जल पिलाकर सेवा कार्य प्रारंभ किया गया।
शाखा अध्यक्ष धीरज सोनी ने बताया कि नगर मे स्थापित तीनो ही प्याऊ जून माह तक निरन्तर चलता रहेगा। साथ ही प्रयास है कि कुछ और स्थानो पर भी ऐसी व्यवस्था संपन्न हो।
कार्यक्रम में महिला संयोजिका डॉली सराफ, सह संयोजिका श्वेता अग्रवाल, ऐनी केशरी, शाखा संस्थापक रमेश चंद्र मालवीय, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख (दिव्यांग) ललित मोहन खंडेलवाल,नरेश केशरी, महेश केशरी, पंकज खत्री, राम जी गुप्ता, राजुल अग्रवाल, अनुराग मालवीय, राज कुमार सोनी, रक्षित अग्रवाल, युवराज सराफ, अजय जायसवाल, धीरज सोनी आदी उपस्थित रहे।