एजुकेशन

आधुनिकतम शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ संस्कार और सभ्यता का परिचायक है हाईटेक पब्लिक स्कूल: सोहन लाल श्रीमाली

0 हाई टेक पब्लिक स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

पड़री (मिर्जापुर)।

हाई टेक पब्लिक स्कूल पडरी का वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सोमवार को समारोह पूर्वक विद्यालय सभागार मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन लाल श्रीमाली एवं समाजसेवी एवं संरक्षक शिवहरि अग्रहरि ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया।

तत्पश्चात स्कूल के शिक्षण संस्थान हाइटेक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक/डायरेक्टर शिव लाल अग्रहरि, संरक्षक शिवहरि अग्रहरि एडवोकेट ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेजकर स्वागत किया। तत्पश्चात सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा के बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमाली ने कहाकि आधुनिकतम शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ संस्कार और सभ्यता का हाईटेक पब्लिक स्कूल परिचायक है। आज के बच्चे ही कल के भविष्य है। इसलिए इनको शिक्षा के साथ ही, शुरूआत से ही जिस सकारात्मक क्षेत्र मे इनका रूझान हो, उस क्षेत्र मे आगे ले जाने के लिए विद्यालय और अभिभावक दोनो को प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रबंधक शिवलाल अग्रहरी, अनीश पांडे, आकाश अग्रहरि, रंजू यादव, दीक्षा रस्तोगी, ज्योति शर्मा, ज्योति सिंह, निर्भय राज, श्वेता अग्रहरी, ओम प्रकाश, सुषमा अग्रहरी, प्रियंका आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाए व बच्चे मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!