क्राइम कंट्रोल

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्य शातिर चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार 

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा छानवें विधानसभा उप-चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।

निर्देश के क्रम में की जा रही कार्यवाही में थाना को0देहात व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस बल को 26 अप्रैल 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे है।

इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके चोरी की 4 अदद मोटरसाइकिल के साथ 4 व्यक्तियों को पकड़ा जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता आकाश त्रिपाठी पुत्र सुशील त्रिपाठी निवासी दुबारकलां थाना लालगंज, धनन्जय पटेल पुत्र धर्मेन्द्र पटेल निवासी बरकछ थाना लालगंज, आशीष पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल निवासी गड़बड़ थाना लालगंज, रोहित पटेल पुत्र मुन्नू पटेल निवासी मैना गोसाई थाना लालगंज बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर थाना  क्षेत्र से छिपाकर रखी हुई अन्य 3 अदद चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।

इस प्रकार चोरी की कुल 7 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवााालील देहात पर धारा 379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्त आकाश त्रिपाठी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही व मध्य प्रदेश प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करते है तथा चोरी की मोटरसाइकिलों का नम्बर प्लेट बदलकर उन्हे धनन्जय पटेल, आशीष पटेल व रोहित पटेल के माध्यम से ग्राहकों को कम दाम पर बेच देते है ।

जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है ।मौके से अभियुक्तों के कब्जे से बरामद चोरी की 04 मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में हनुमना(मध्य प्रदेश) के थाना मुरैठा पर मु0अ0सं0-151/23 धारा 379 भादवि, जनपद प्रयागराज के थाना माण्डा पर मु0अ0सं0-153/22 धारा 379 भादवि, जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-94/23 धारा 379 भादवि व जनपद मीरजापुर के थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-42/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे निरीक्षक अपराध थाना को0देहात-डी0पी0यादव मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम रहे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!