क्राइम कंट्रोल

रेलवे की पटरियों में लगी क्लिप की चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश; ₹ 25-25 हजार के ईनामियां 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की रेलवे की सामान सहित अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद 

मिर्जापुर।

जिले के थाना पड़री पर  बीते 11 अप्रैल 2023 को वादी अमरजीत सिंह एमटीएस- सिविल बांड एमजेडपीएन निवासी बोन्दी मीरजापुर रेलवे मीरजापुर द्वारा रेलवे की पटरियों से क्लिप इत्यादि चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर  धारा 379,411 भादवि व 150 बी रेलवे अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारारेलवे की पटरियों से क्लिप इत्यादि की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष पड़री को निर्देश दिये गये ।उक्त निर्देश के अनुक्रम मेंथाना पड़री, स्वाट/सर्विलांसव रेलवे की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।

आज 27 अप्रैल 2023 को थाना पड़री, स्वाट/सर्विलांस व रेलवे की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से रेलवे की पटरियों में लगी लोहे की पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी की चोरी करने वाले गैंग के ₹ 25-25 हजार के ईनामियां 02 शातिर चोर संदीप सिंह व प्रियांशू उर्फ सूरज निवासी बर्जी मुकुन्दपुर थाना पडरी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त संदीप सिंह के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किय गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना पड़री क्षेत्र में पहाड़ी नदी के किनारे 6 बोरियों में रखा 117 अदद रेलवे की पटरियों में लगने वाली लोहे की पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी तथा एक अदद हथौड़ी व 2 अदद छेनी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-82/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अपने अन्य साथियों की मदद से रेलवे की पटरियों में लगी लोहे की क्लिप को समय देखकर चोरी करते है तथा ग्राहकों की तलाश कर बेच देते है ।पुलिस के मुताबिक अभियुक्तो के खिलाफ पूर्व मे भी इस तरह के कई मुकदमे दर्ज है और दोनो रेल संपति के अभ्यस्त चोर है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष पड़री अजीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी सर्विलांस/स्वाट मय पुलिस टीम, सहायक उप-निरीक्षक अशोक कुमार रेलवे सुरक्षा बल, मीरजापुर शामिल रहे।  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!