खास खबर

बीमार बच्ची की इलाज के लिये जिलाधिकारी ने ली जिम्मेदारी; अस्पताल पहुंचकर चल रहे इलाज के बारे में ली जानकारी, चिकित्सको को बेहतर इलाज के लिये दिशा निर्देश

मीरजापुर।

विगत दिनो विन्ध्याचल क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ रेप और हत्या के प्रयास से पीड़ित बच्ची के इलाज वाराणसी से उपचार होने के उपरान्त अपने घर जिला प्रोबेशन कार्यालय की देख रेख में रह रही थी। उक्त बच्ची आज तबियत खराब होने पर उसकी मां व जिला प्रशासन कार्यालय के क्वार्डिनेटर पूजा मौर्या व जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को उक्त बच्ची की बीमारी की जानकारी होने पर तत्काल जिला अस्ताल पहंुचकर उसकी मां से कुशल क्षेम पूछा गया। तत्पश्चात चिकित्सको से बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि बच्ची कमजोरी के कारण हीमोग्लोबिन कम हो गया हैं। जिसके समुचित इलाज के साथ ही ब्लड भी चढ़ाया जा रहा हैं।

चिकित्सक द्वारा बताया गया कि स्थिति सामान्य हैं। जिलाधिकारी ने प्राचार्य मेडिकल कालेज व इलाज करे चिकित्सको को निर्देशित करते हुये कहा कि इस बच्ची के उपचार की पूरी जिम्मेदारी स्वंय उनकी हैं किसी स्तर पर कोई आवश्यकता हो तो तत्काल अवगत कराये।

जिलाधिकारी द्वारा उसे प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कराते हुये बेहतर इलाज के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ आर0बी0 कमल, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, पूजा मौर्या के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!