मीरजापुर।
395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शि प्रताप शुक्ल ने आज राजकीय पालीटेक्निक बथुआ मीरजापुर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पहंुचकर पोलिंग पार्टी रवानगी के लिये तैयारियो से सम्बन्धित भ्रमण कर स्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बड़े वाहनो एवं छोटे वाहनो के खड़ा होने व निकास स्थल, पोलिंग पार्टियो रिसीविंग व उपस्थित स्थल, पोलिंग पार्टियो के द्वारा ई0वी0एम0 मशीन व अन्य प्रपत्र प्राप्त करने हेतु स्थल पर बनाये जाने वाले कांउटर बैरीकेटिंग, टेबुल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मियो के बैठने आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को तो दायित्व सौपा गया हैं वे पूरी पारदर्शिता के साथ समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, तहसीलदार लालगंज, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संतोष कुमार व विजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।