ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र के गलरा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक कृष्ण दत्त मिश्र के पुत्र और श्री शिवप्रसाद संस्कृत महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय पंडित केशव प्रसाद मिश्र के नाती डॉ राकेश मिश्र का दिल्ली विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर परिजनों तथा का ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
राकेश की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई इसके बाद इंटर तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कलां से पूरी की। इसके बीएचयू से स्नातक और भौतिक विज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद पीएचडी किया। वर्ष 2016में रिसर्च के दक्षिण कोरिया गये फिर जेएनयू से भी रिसर्च किया।
आखिरकार मेहनत रंग लाई और डीयू में भौतिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद चयनित हो गया। गुरुवार को असिस्टेंट प्रोफेसर में चयन होने की खबर मिलते ही परिजनों तथा ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। राकेश के जुड़वां भाई राजेंद्र प्रसाद मिश्र केबी कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। धनंजय पांडेय,प्रभु दत्त मिश्र, दयानंद मिश्र, नरेंद्र मिश्र आदि ने खुशी जाहिर की है।