स्वास्थ्य

एपेक्स मे निरंतर हो रही विशिष्ट सफल हेड एंड नेक कैंसर सर्जरी

मिर्जापुर।  

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार में हेड एंड नेक कैंसर सर्जन डॉ हर्ष सिंह द्वारा निरंतर मुख एवं गले के ट्यूमर की विशिष्ट सर्जरी की जा रही हैं । गत दिनों डॉ हर्ष सिंह से मिर्ज़ापुर निवासी 20 वर्षीय युवती जिसके चेहरे पर 10 x 5 सेमी आकार का ट्यूमर जो ओसिफ़ाइंग फाइब्रोमा का केस था एवं 23 वर्षीय युवती जिसकी गर्दन में 10 x 8 सेमी आकार की 1.55 किलो की थायरोइड ग्रंथि जो पैपिलरी थायरोइड कैंसर का केस था परामर्श हेतु एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार में परामर्श हेतु प्रस्तुत हुए।

एपेक्स के हेड एंड नेक सर्जन डॉ हर्ष सिंह द्वारा उचित जाँचों के उपरांत चेहरे के ट्यूमर की मिडफेशियल डीग्लोविंग एप्रोच द्वारा निशान रहित एवं थायरोइड कैंसर हेतु गर्दन के विच्छेदन के साथ पूर्ण थायरोइड ग्रंथि को हटाते हुए आवाज़ में बिना कोई बदलाव आए हुए सफल सर्जरी की गई। डिस्चार्ज के उपरांत पुनः फॉलोअप चेकअप के दौरान दोनों ही युवतियाँ बिलकुल स्वस्थ्य हैं। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सर्जरी टीम की सरहाना करते हुए बताया कि एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मिर्ज़ापुर क्षेत्रवासियों को सस्ते एवं सरकारी दरों पर उत्कृष्ट इलाज एवं सर्जरी सेवा प्रदान करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!