नगर निकाय चुनाव

व्हाट्सएप पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग आफिसर ने प्रत्याशी नोटिस जारी कर मांगा जबाव

मीरजापुर। 

सोशल मीडिया / व्हाट्सअप पर वीडियो का संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने ने अपने नोटिस में कहा है कि उक्त वीडियो के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई है कि वीडियो में कुछ नूडल्स को पैक किया जा रहा है तथा कुछ गिफ्ट पैकेज स्पष्ट दिखायी दे रहे हैं।

उक्त गिफ्ट पैकेट पर मनोज निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद के साथ-साथ फोटो तथा चुनाव चिन्ह शंख प्रदर्शित हो रहा है। उक्त वीडियो के देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आप द्वारा गिफ्ट पैकेट बनवाकर मतदाताओं को वितरित किया जाएगा, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

उक्त वीडियो के सम्बन्ध में आप अपना लिखित स्पष्टीकरण मय साक्ष्य दिनांक 08.05.2023 की सुबह 10:00 बजे तक उप जिलामजिस्ट्रेट सदर/रिटर्निंग ऑफिसर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मीरजापुर के समक्ष प्रस्तुत करें कि क्यों न आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में आपके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाय।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!