मिर्जापुर।
रविवार 7 मई 2023 को IIT, JEE और NEET जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करवाने वाले मिर्जापुर के एकमात्र संस्थान सरदार पटेल सुपर 30 गणेशगंज मिर्जापुर की ओर से एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में विभिन्न स्कूल कालेजो के 100 से अधिक विधार्थी, उनके अभिभावक एवं प्राचार्य मौजूद रहें।
सेमिनार का उदघाटन भवभूति मिश्रा जी (भूतपूर्व प्राचार्य के० बी० पीजी कॉलेज) द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राममिलन यादव प्राचार्य जेएसजीएस स्कूल मड़िहान और श्रीराम सिंह उप प्रचार्य जेएसजीएस स्कूल मड़िहान एवं अंश नारायण चतुर्वेदी (JEE MAINS 2023 में उतीर्ण छात्र, I.C.S.C. 10TH बोर्ड जिला टॉपर) मंच पर मौजूद रहें।
आपको बता दे कि संस्थान के प्रबंध निदेशक विंध्यभूषण एवं द्वितीय मालवीय डा० जगदीश सिंह पटेल है। जिनका उदेश्य यह है कि हमारे बच्चे मिर्जापुर में ही रह कर JEE और NEET की तैयारी करें, और उन्हें कहीं बाहर जाना न पड़े। इस सेमिनार में संस्थान के मैनेजर गोपाल उपाध्याय, संस्थान के फाउण्डर डायरेक्टर एवं गणित के अध्यापक अरविन्द कुमार सिंह सर, भौतिकी के अध्यापक प्रभात सर, जीव विज्ञान के अध्यापक मधुसूदन लाल सर एवं रसायन शास्त्र के अध्यापक राजेश रवि सर ने IIT एवं NEET के छात्रों को उपयोगी टिप्स दिये और संस्थान की कार्यपद्धति की विस्तृत जानकारी दी। मंच का सफलता पूर्वक संचालन S. P. सिंह के द्वारा किया गया।