चुनार, मिर्जापुर।
उप जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा ने तहसील के मुख्य द्वार पर नगर पालिका परिषद चुनार द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगरीय निकाय निर्वाचन में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
सोमवार की शाम को निकली जागरूकता रैली नगर के ऐबकपुर, सद्दुपुर, रस्तोगी तिराहा, मेन मार्केट, चौक बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए नगर में भ्रमण किया। रैली के दौरान कर्मचारियों ने जन जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। उम्र 18 पूरी है, मतदान देना बहुत जरूरी है। लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार।
आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। इस दौरान तहसीलदार नूपुर सिंह, अधिशाषी अधिकारी राजपति बैश, एडीओ पंचायत, बीडीओ नरायनपुर शिव नारायण सिंह, जलकल अभियंता सौरभ सिंह, प्रधान लिपिक शैलेश यादव, सफाई निरीक्षक लालमणि, शमशेर सिंह, राहुल, संतोष, संजय, दीपक सहित सफाई कर्मी व ब्लाक कर्मचारी शामिल रहे।