नगर निकाय चुनाव

मजबूत लोकतंत्र के लिये एक-एक मत महत्वपूर्ण: मुख्य विकास अधिकारी

मतदाता जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मीरजापुर।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दौरान मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं के द्वारा मतदान करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा नगर पालिका मीरजापुर में अधिक से अधिक मतदान के लिये मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इसी प्रकार नगर पालिका चुनार के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कर घर-घर मतदाताओं को मतदान के दिन निकलकर अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। चुनार में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली के दौरान तहसीलदार चुनार, थानाध्यक्ष चुनार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर एवं भारी संख्या में रैली में नागरिक पोस्टर बैनर एवं हैण्डबिल के साथ शामिल रहें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिये प्रत्येक मतदाता का एक-एक मत महत्वपूर्ण हैं। उन्होने कहा कि रैली के माध्यम से नगर में भ्रमण कर प्रत्येक मतदाताओं को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक किया जायेगा।

नगर पालिका परिषद मीरजापुर में निकाली गयी रैली में भी लोकतंत्र का यह आधार वोट न कोई हो बेकार, पहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चले करे मतदान, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट आदि नारा लगाते हुये तथा हाथो व गाड़ियो पर पोस्टर व हैण्डबिल लगाकर नगर में लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!