विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के स्वीकृति अथवा धनावंटन के लिए यदि कही भी किसी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत आये अथवा इस कार्य के लिए कोई भी किसी भी प्रकार की कमीशनखोरी अथवा घूसखोरी की बात करे तो इसकी शिकायत सीधे डूडा विभाग से किया जा सकता है।
इसके लिए डूडा परियोजना अधिकारी रामजी उपाध्याय ने हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए कहा है कि मौखिक वाट्स ऐप अथवा लिखित शिकायत की जा सकती है। मोबाइल नंबर 9454516780, 7052152470, 8573002302, 7992247166 आदि पर या डूडा कार्यालय घूरहुपटटी पानी टंकी के पास शिकायत दर्ज कराने को कहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व द्वारा लोगो को अलग अलग नंबर से फोन कर इस योजना के बारे मे गुमराह करते हुए लाभान्वित कराने का प्रलोभन देकर गुमराह किया जा रहा है। इस योजना मे किसी प्रकार का कोई शुल्क नही है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पूरी तरह से निशुल्क है। यदि इस तरह की कोई भी शिकायत आती है तो संबंधित आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।