नगर निकाय चुनाव

निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव संग समर्थकों ने पदयात्रा कर मांगा समर्थन

मिर्जापुर।

जिले में स्थानीय नगर निजिलेकाय चुनाव में भाजपा के बागी प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव का  जुलूस पैदल निकाला गया। जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चिलचिलाती धूप के बावजूद समर्थकों ने नगर में करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों से समर्थन मांगा।

मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बागी प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव का जुलूस निकला। जुलूस में चुनाव चिन्ह शंख लेकर उमड़े समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जुलूस लालडिग्गी स्थित मनोज श्रीवास्तव आवास से निकलकर गणेशगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर पहुंची।

जहा मनोज श्रीवास्तव ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद यात्रा नगर के गणेशगंज सब्जी मंडी, मुकेरी बाजार, टटहाई रोड, तेलियागंज, डंकीनगंज, चिनिहवा इनारा, तुलसी चौक, बीएलजे रोड़, गुड़हट्टी, धुन्धी कटरा, नबालक का तबेला, बसनही बाजार, कोतवाली रोड, घंटाघर, खजांची का चौराहा, आर्य कन्या रोड, गिरधर का चौराहा, बेलतर होते हुए चुनाव कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा में शामिल मनोज श्रीवास्तव का जगह जगह माल्यार्पण किया गया। ढोल ताशा की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। लाउडस्पीकर पर लग रहे नारे के साथ समर्थकों ने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!