मिर्जापुर।
अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ व क्षेत्राधिकारी यातायात / नोडल साइबर क्राइम के
निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के तहत पीडिता से मेट्रोमोनियल साइट (matrimonial websites) www.jeevansathi.com पर सुमित शर्मा नाम से अमृतसर का निवासी बताकर शादी के लिये आनलाइन सम्पर्क स्थापित कर
01,93,900.00 रुपये फ्राड करके लेने वाले नाइजीरियन (अफ्रीका) निवासी अभियुक्त Alex S/O Sunday R / O House no 708 bein city state edo Nigeria Africa a theh @ Frank S/O Ikenna calistine Lagos state Nigeria Passport No A05270982 को जेल भेजा गया। जिन्हे पूर्व में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय कारागार तिहाड़ नई दिल्ली में रखा गया था।
उक्त अभियुक्त का वारण्ट बी बनवाकर आज दिनांक 09/05/2023 को श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त अपराधियों द्वारा दिल्ली सहित अन्य कई राज्यो में शादी के नाम पर अपराध किया गया है। साइबर क्राइम थाना नई दिल्ली में पंजीकृत मुकदमे में उपरोक्त अभियुक्त द्वारा लगभग 4 लाख रुपये फ्राड किया था जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो अभियुक्त को ग्रेटर नोयडा से गिरफ्तार किया था।
अभियुक्त गण द्वारा वेबसाइट www.jeevansathi.com पर सुमित शर्मा निवासी अमृतसर पंजाब के नाम से आई0डी0 बनाकर सोनभद्र की रहने वाली पीडिता से शादी के वास्टएप पर सम्पर्क स्थापित किया गया।
अभियुक्त गण द्वारा खुद को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने के उपरान्त यूके) में जांच करने की बात बताया गया था और भारत वापसी के समय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी द्वारा पकड़े जाने व पाउण्ड को रुपये में बदलने के नाम पर पीडिता से 193900.00 रुपये आनलाइन फर्जी बैंक खाते में ट्रान्सफर करा लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0022/2022 धारा 419/420 भा0द0वि0 व 66डी आई0टी0 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया विवेचना में जीवनसाथी से प्राप्त रिपोर्ट व टेलिकाम कम्पनियों से प्राप्त डाटा के विश्लेषण से उपरोक्त अपराधियो की पहचान की गई।
पुलिस टीम
(1)- निरी0 श्याम बहादुर यादव
(2)- उ0नि0 आशुतोष राय
(3)- का0 विनय कुमार यादव