विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आज दिनांक 12.8.18 को केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना स्थिति संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओं को सुना अधिकतर समस्यायें किसानों की राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के भूमि अधिग्रहण को लेकर उचित मूआवजे को लेकर अपनी बातों को रखा जिसपर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने किसानों को भरोसा दिलाया की आपके भूमि का मूआवजा आप लोगों को मिलने का आश्वासन दिया, मीरजापुर नगर के डिस्पोजल व्यापारियों के संगठन का प्रतिनिधि मण्डल जनता दरबार में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया जी से मिलकर डिस्पोजल प्रतिबन्ध की तारीख को बढ़ाने के साथ सात सूत्री मांग पत्र सौपा, मीरजापुर नगर के भटवा पोखरी के निवासियो ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी से मिलकर बिजली पानी के कनेक्शन जुड़वाने की बातों को रखा जिस पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, बथुआ सेफ्टन मील निवासियों ने जनता दरबार में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग 7 द्वारा सड़क निर्माण के बाद नाला बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण एफसीआई बथुआ से पानी का पाईप लाईन क्षतिग्रस्त भ्रष्ट कर दिया गया है जिसके कारण मुहल्ले वासी पीने के पानी के लिए परेशान है बचे पाईप लाईन में नाली का पानी आ रहा है, बथुआ निवासियों ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी से नाला बनाने के पूर्व बथुआ मुहल्ले में एफसीआई से लेकर सुरेखा पुरम गेट तक पूर्वी पटरी पश्चिम पुलिस बूथ से लेकर राजपूत मेडिकल तक नई पाईप लाईन डलवाने की बात को रखा जिसपर श्रीमती पटेल जी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, जनता दरबार मे मुख्य रूप से अपना दल एस रमाकान्त पटेल, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, डा0 अनिल सिंह पटेल, ई0 त्रिलोक सिंह, उदय पटेल, मेघनाथ पटेल, जवाहिर सिंह प्रधान, अवधेश पटेल, रमेश पटेल, कविता सिंह, भाजपा नेत्री निर्मला राय, शत्रुधन केशरी, दिनेश विश्वकर्मा, संजय गहरवार, अनुप गुप्ता,श्याम बाबू, पंकज केशरी, दिलीप केशरवानी, मनोज त्रिपाठी, केशरी, बाबूराम गुप्ता, अनोखे जायसवाल, आदि प्रमुख लोग रहें।