0 त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय चपेट मे आने से दादी पोते की मौत
मिर्जापुर।
विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट मे आने से दादी पोते की हुई मौत हो गई। रायबरेली से मां विंध्यवासिनी का दर्शन 14 लोग साथ में आए थे। जनपद रायबरेली गांव किया थाना नसीराबाद के रहने वाले 14 श्रद्धालु रविवार को रायबरेली से मिर्जापुर के विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए निकले हुए थे।
सभी त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से रायबरेली से बैठकर सही सलामत मिर्जापुर के विंध्याचल स्टेशन तक ट्रेन से पहुंच चुके थे। रविवार की रात लगभग 1:30 बजे विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर सभी लोग उतर गए। बताया जाता है कै राजकली 65 वर्ष और रमन 4 वर्ष नहीं उतर पाए थे। इस बीच ट्रेन चलने लगी दादी मासूम पोते को लेकर उतर रही थी।
ट्रेन चलने के चलते पैर फिसल गया और दादी पोते ट्रेन के नीचे चले गए, जिससे चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है।
दर्शनार्थी श्रवण सरोज ने बताया कि मां राजकली ने मन्नत मानी थी। परिवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन कराएंगे। मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने से पहले ही मां और भतीजे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मां ने कहा था मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद घर पर रामायण का पाठ होगा।
रायबरेली से 14 लोग सही सलामत विंध्याचल तक पहुंचे थे उतरते समय हादसा हो गया। विंध्याचल जीआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेन से उतरते समय एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गंगा स्नान करते वक्त डूबकर अधेड की मौत
मिर्जापुर। कोतवाली शहर अंतर्गत तरकापुर निवासी राजकुमार माली उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनाथ माली की बरियाघाट पर सुबह स्नान करते वक्त डूबने से मृत्यु हो गई। काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद किया तथा परिजनों के हवाले किया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।