अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर पालिका में भाजपा की चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी के बनते ही कुछ उपद्रवी ने सोशल मीडिया पर अशब्द का प्रयोग करकर वायरल कर दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री मीरजापुर ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ दिन मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद की जीत होते ही, चिढ़के भावना से बाबु पुत्र जहीर निवासी पट्टीखुर्द थाना अहरौरा ने अपने फेसबुक एकाउंट पर अशब्द कमेंट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस कमेंट से हमारे समर्थकों को और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत ही मर्माहत एवं पीड़ा पहूंची हैं और उसके द्वारा दिये गए गाली से हमारे हिन्दू समाज के लोगों के मान – सम्मान भी प्रभावित हुआ है।
वही थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया हैं जिसमें जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी।