News

भारत रत्न पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का पुण्यतिथि मनाया गया

मिर्जापुर। 

रविवार 21 मई को आवास विकास कॉलोनी राजीव गांधी पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी पुण्यतिथि मनाया गया।  स्वर्गीय राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी  ने कहा राजीव गांधी जी ने 21 वीं सदी के भारत का रोडमैप देश के सामने रखा था। एक ऐसा भारत जिसमें युवाओं की ताकत, गांवों की शक्ति, महिलाओं की क्षमता, नई तकनीकियों के प्रयोग को अभिव्यक्ति मिले।

श्री चौधरी ने कहा कि सूचना क्रांति, संचार क्रांति, पंचायती राज, 18 वर्ष में वोटिंग का अधिकार जैसे कदम इसी अभिव्यक्ति को मजबूती देने के कदम थे। आपने सपना 21 वीं सदी में भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाने का था। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने भी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि युवाओं के लिए हमेशा स्वर्गीय राजीव गांधी जी आगे बढ़ाने का काम करते थे।

श्री पाठक ने कहा कि आज हम सब को संकल्प लेते हैं कि इनके बताए हुए रास्ते पर चलने का कार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने भी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि 18 साल के नौजवानों को वोट देने का अधिकार स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने दिया था।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन, कांग्रेस नेता राज धर दुबे,  किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे, श्रीमती प्रियंका जैन, रमेश प्रजापति पप्पू, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गोपाल चौधरी, इतिहास अंसारी, सुशीला यादव, अंकुर श्रीवास्तव, आजाद मनीष दुबे, राजेंद्र विश्वकर्मा, संतोष यादव, अशोक गुप्ता, विवेक सिंह, रियाज अहमद, बऊ पाठक, अंकित अग्रहरि, इमरान खान, मानस मोहिले, शिप्रा अग्रहरि आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!