खेत-खलियान और किसान

ऐसे कृषक जिन्होंने अभी तक ई0के0वाई0सी0 नही करायी है, वे अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना आधार व मोबाइल नम्बर के माध्यम से कराये ई0के0वाई0सी0

मीरजापुर।

उपनिदेशक कृषि ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जनपद मीरजापुर के समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक अभियान चलाकर पी०एम० किसान संशोधन का कार्य कराया जा रहा है।

आज दिनांक 22 मई 2023 को जनपद के 62 ग्राम पंचायत में पी०एम० किसान संशोधन का कैम्प आयोजित किया गया जिसमें भूलेख अंकन में अन्य कारणों से अपात्र, 1049 कृषक पाये गये तथा 518 कृषकों का भूलेख अंकन किया गया । ईकेवाईसी में 947 कृषक अन्य कारणों से अपात्र पाये गये तथा 381 कृषकों का ईकेवाईसी किया गया। इसी प्रकार एनपीसीआई में 467 कृषक विभिन्न कारणों से अपात्र मिले तथा 532 कृषकों का एनपीसीआई किया गया।

उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय द्वारा बताया गया कि PMKISAN.GOV.IN के वेबसाइट पर जाकर फार्मर कार्नर में दिये गये लिंक पर बेनीफिसिरीज स्टेटस में किसान भाई अपना आधार नम्बर डालकर स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिन कृषकों का एन०पी०सी०आई० में आधार सीडिंग नहीं है ऐसे कृषक सम्बन्धित ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में जाकर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खाता खुलवाएं।

जिन किसान भाईयों के पी०एम० किसान स्टेटस में लैण्ड सीडिंग नो प्रदर्शित हो रहा है ऐसे किसान भाई अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी की छायाप्रति ग्राम पंचायत में लगाये गये कैम्प पर जाकर डाक्यूमेन्ट जमा कर त्वरित निस्तारण करायें तथा पी०एम० किसान स्टेटस में ईकेवाईसी नो प्रदर्शित हो रहा है।

ऐसे किसान भाई जन सेवा केन्द्र (सी०एस०सी०) के माध्यम से पी०एम० किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी करायें। वह किसान भाई जिन्होंने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है वह अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (सी०एस०सी०) पर जाकर अपने आधार व मोबाइल नम्बर के माध्यम से ईकेवाईसी करा सकते है।
आधार लिंक बैंक खाते में सफल भुगतान हेतु लाभार्थी को अपने बैंक में अपने बैंक खाते से आधार को लिंक कराना होगा। (NPCI) नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया से बैंक खाता को लिंक कराना होगा।

लाभार्थी को बैंक खाते की (KYC) केवाईसी कराना होगा।किसान भाई अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से pmkisan gov. ऐप को डाउनलोड कर इन्स्टाल करे, इन्स्टाल करने के बाद भाषा का चयन करते हुए लागिन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद बेनीफसरी का चयन करेंगे, पी०एम० किसान पंजीकरण अथवा आधार संख्या भरने के बाद ओटीपी पर क्लिक करें, कृषक के आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होने पर लागिन बटन पर क्लिक करके एमपीन बनाये, एमपीन 6 डिजीट का होना अनिवार्य है।

उसके बाद कन्सेन्ट फार्म भरकर स्कैन फेस पर क्लिक करके कृषक अपना स्वयं फोटो खिंच कर डालें, उसके बाद पुनः एमपीन डालकर सबमीट बटन पर क्लिक करने पर ईकेवाईसी सफलतापूर्वक हो जायेगी।
किसान भाईयों से अनुरोध है यदि उनका पीएम किसान की धनराशि खाते में नहीं आ रही हो तो वह अपने ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में अपना आधार, बैंक पासबुक व खतौनी लेकर जांच कराये और त्वरित समस्याओं का निस्तारण करायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!