मिर्जापुर।
सन 2025 तक टीबी को देश से पूर्ण रूप में समाप्ति के उद्देश्य को पूरा करने के क्रम में जनपद में 15 मई से 5 जून तक समस्त विकास खंडों में चलाए जा रहे टीबी रोगी खोजी विशेष अभियान के तहत सोमवार 22 मई 2023 को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में कछवा क्षेत्र के मझवां गांव में उपस्थित लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके बीच टीबी रोग से प्रभावित नए रोगी को ढूंढने का प्रयास किया गया।
सतीश यादव द्वारा गांव वासियों के बीच टीबी रोग के समस्त लक्षणों एवं रोग से बचाव करने तथा सरकारी स्तर से उपलब्ध नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सतीश यादव द्वारा लोगों से अपील किए कि आप किसी भी परिचित या अपरिचित व्यक्ति को बताए गए लक्ष्यों से प्रभावित पाते हैं तो, उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज कर उसको स्वस्थ बनाने में देश हित रुपी मानवीय भूमिका निभाने का अवश्य प्रयास करें, जिससे कि हम सभी के साथ साथ हमारा पूरा समाज इस रोग के पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से अपने को सुरक्षित कर सके।
आयोजित कार्यक्रम का प्रभाव रहा कि टीम को गांव में दो नए संदिग्ध टीबी रोगियों की जानकारी मिली, जिनका तत्काल बलगम मेडिकल टीम द्वारा लेकर जांच हेतु लैब में भेजने का कार्य किया गया। साथ ही टीम द्वारा कैम्प में गांव के तमाम महिला एवं पुरुषों का शुगर, बीपी आदि जांच नि:शुल्क रुप में किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तरफ से क्षेत्र के सीएचओ शिवधनी पटेल एवं आशा दीपमाला, समा परवीन, माया देवी के अलावा कछवा सीएचसी के एसटीएस प्रदीप कुमार मौजूद रहे।