खेत-खलियान और किसान

सीडीओ की अध्यक्षता में हुई पीएम किसान सम्मान निधि की बैठक; ईकेवाईसी में 107619 छूटे हुए कृषकों को योजना का लाभ दिलाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को किया निर्देशित

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में पी0एम0 किसान सम्मान निधि की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय द्वारा पी0एम0 किसान की प्रगति से अवगत कराया गया। शिव प्रकाश शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा पी0एम0 किसान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि वर्तमान में पी0एम0 किसान संशोधन का कैम्प जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में दिनांक 10 जून 2023 तक चलेगा।

जिसमें पी0एम0 किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है जिसमें भूलेख अंकन, ईकेवाईसी, आधार सीडिंग, ओपेन सोर्स के माध्यम से नया पंजीकरण किया जा रहा है। जनपद में भूलेख अंकन में 35387, आधार सीडिंग में 54136, ईकेवाईसी में 107619 छूटे हुए कृषकों को योजना का लाभ दिलाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर से सम्बन्धित कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करायें, जिससे कि योजना का लाभ पाने से कोई कृषक वंचित न रहने पाये। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में विशेष रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी।

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, चुनार नवनीत सेहारा, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, लालगंज भरत लाल सरोज, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, सुरेश चन्द्र, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक, रामेन्द्र शुक्ला, जिला प्रबन्धक सीएससी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व कृषि विभाग के समस्त स0वि0अ0(कृषि) उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!