मीरजापुर।
24 मई 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सहायक, सहायक श्रम आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव एवं समस्त बैंकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा बताया गया कि दिनांक 1 जून 2023 को पीएम स्वनिधि योजना के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जाना है। उक्त महोत्सव का आयोजन जनपद की समस्त निकायों में किया जाएगा, मुख्यालय स्तर पर स्वनिधि महोत्सव का आयोजन सिटी क्लब मिर्जापुर में किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में सभी बैंकों के स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ऋण को स्वीकृति एवं वितरण कराया जाएगा साथ ही 8 केंद्रीय योजनाओं यथा पीएम जन धन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्ल्यू एक्ट, मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं वन नेशन वन राशन कार्ड से संबंधित विभागों के भी स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें निकाय के पथ विक्रेताओं को उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि उक्त कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवार के लोगों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता इत्यादि का भी आयोजन किया जाएगा।