मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आज जनपद के जन प्रतिनधिगण के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जनता के द्वारा उनके पास आने वाले समस्याओं से रूबरू होते हुये कहा कि जन प्रतिनधिगण के द्वारा बताये गये समस्याओं/मुद्दो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा।
उन्होने उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी जन प्रतिनिधि के द्वारा किसी समस्या के बारे में दूरभाष पर या किसी माध्यम से अवगत कराया जाय तो उसे प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी अधिकारी का फोन स्विच आफ नही होना चाहिये, फोन आने पर अधिकारी अपने फोन को रिसीव करे तथा पूरी बात को सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 राम लौटन बिन्द व सांसद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय के द्वारा नमामि गंगे परियोजना में तेजी लाने तथा खोदाई की गयी सड़को का मरम्मत एवं भटौली घाट से मीरजापुर आने वाले सड़को के मरम्मत के सम्बन्ध में चर्चा की गयी जिसे निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, निषाद पार्टी से उमाशंकर बिन्द, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिगण के अलावा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद उपस्थित रहें।