0 कब्जे से शादी का सामान, ₹ 10 हजार नगद (खरीद-फरोख्त) तथा 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद
मिर्जापुर।
जिले के थाना राजगढ़ पर जनपद सोनभद्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दिया गया कि थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मायके से वादी की पत्नी व सास द्वारा पैसा लेकर वादी की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री की शादी जनपद हापुड़ के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ करायी जा रही है। सूचना पर थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर विवाह कार्यक्रम को रुकवाकर विवाह कार्यक्रम से सम्बन्धित कुल 11 अभियुक्तों तुषार चौधरी (दूल्हा), सुरेन्द्र चौधरी, समरजीत, भूपेन्द्र, आलोक चौधरी, विमल कुमार, निक्की शर्मा, अंकित कुमार, राहुल, राकेश सिंह, अनीता देवी (मध्यस्थता/अगुवा) को गिरफ्तार किया गया।
शादी में प्रयुक्त सामान व ₹ 10 हजार नगद (खरीद-फरोख्त) बरामद करते हुए मौके से एक अदद पिकअप वाहन संख्याः UP37T3382 व एक अदद रेनॉल्ड कार वाहन संख्याः UP37Q6388 को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-65/2023 धारा 370 भादवि व 9/10 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया। दोनो चार पहिया वाहनों को अन्तर्गत धारा-207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता अनीता देवी द्वारा मध्यस्थता/अगुवाई करते हुए कन्या पक्ष के लोगो की गरीबी का फायदा उठाकर उनको पैसो का लालच देकर शादी हेतु राजी किया जाता है। कन्या पक्ष को शादी हेतु राजी कर लेने के उपरान्त वर पक्ष को बुलाकर पैसो का लेने देन कराते हुए शादी करायी जाती है। अनीता देवी द्वारा मध्यस्थता करते हुए हापुड़ निवासी तुषार के साथ 16 वर्षीय नाबालिग की शादी हेतु मां व नानी को पैसे का लालच देकर शादी रचायी जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण मे तुषार चौधरी(दूल्हा) पुत्र सुरेन्द्र चौधरी निवासी म0नं0-402 केशवनगर थाना को0देहात जनपद हापुड़ उम्र करीब-21 वर्ष, सुरेन्द्र चौधरी पुत्र धर्मवीर चौधरी निवासी म0नं0-402 केशवनगर थाना को0देहात जनपद हापुड़ उम्र करीब-52 वर्ष, समरजीत पुत्र धर्मपाल निवासी म0नं0-90 राजू
बिहार कॉलोनी थाना को0नगर जनपद हापुड़ उम्र करीब-45 वर्ष, भूपेन्द्र पुत्र चौधरी चरण सिंह निवासी म0नं0-सीपीजे-2ndहाउस न्यू शीलमपुर थाना शीलमपुर जनपद सहादरा(दिल्ली) उम्र करीब-32 वर्ष, आलोक चौधरी पुत्र सुरेन्द्र चौधरी निवासी म0नं0-402 केशवनगर थाना को0देहात जनपद हापुड़ उम्र करीब-24 वर्ष, विमल कुमार पुत्र इलमचन्द्र निवासी म0नं0-286 देवलोक कॉलोनी थाना हापुड़ जनपद हापुड़ उम्र करीब-49 वर्ष, निक्की शर्मा पुत्र बालकिशन शर्मा निवासी म0नं0-472 फुटी लाइन कॉलोनी थाना को0नगर जनपद हापुड़ उम्र करीब-28 वर्ष, अंकित कुमार पुत्र पप्पू
निवासी शिवलोक कॉलोनी थाना को0देहात जनपद हापुड़ उम्र करीब-29 वर्ष, राहुल पुत्र तेजपाल निवासी सुगराशन रोड़ केशवनगर कॉलोनी थाना को0नगर जनपद हापुड़ उम्र करीब-24 वर्ष, राकेश सिंह पुत्र किशनपाल सिंह निवासी अम्बरपुर थाना को0देहात जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब-50 वर्ष और अनीता देवी (मध्यस्थता/अगुवा) पत्नी अनिल निवासी परापे थाना सपनावत जनपद हापुड़ उम्र करीब-25 वर्ष शामिल है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़-राणाप्रताप यादव मय पुलिस टीम रहे। एसपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।