शुभकामनाये

नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष ने ली पद और गोपनीयता की शपथ;  खचाखच भरा रहा मैदान, उपजिलाधिकारी मड़िहान ने नपाध्यक्ष व 25 सभासदों को दिलाई शपथ 

अहरौरा, मिर्जापुर।

नगरपालिका परिषद अहरौरा के अध्यक्ष और 25 सभासदों का शपथ ग्रहण शनिवार को समारोह पूर्वक स्थानीय जायसवाल टेन्ट हाउस पट्टीकला में संपन्न हुई। शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे। सबके समक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी और सभासदों ने बिना किसी भेदभाव के कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने करतल ध्वनि से नए नपाध्यक्ष का स्वागत किया।

नगरपालिका परिषद अहरौरा के आठवें अध्यक्ष के रूप में शनिवार की सुबह ओमप्रकाश केशरी ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मड़िहान अश्विन सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद 25 वार्डों के निर्वाचित सभासद विनोद चौहान, सीमा देवी, मंजू देवी, प्रभुराम, सुनीता, सीता जयसवाल, प्रियंका, विकास कुमार सोनकर, जयप्रकाश, ललित कुमार सोनकर, नगीना देवी, रेनू पटेल, गुलशन बीवी, संजय कुमार, संजय जायसवाल, आशीष कुमार, वकील कुमार, प्रेम कुमार, इरशाद आलम, अशोक मौर्य, प्रभुनाथ, सलीम, इंद्रावती देवी, आनंद कुमार, प्रमोद मौर्य को शपथ ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण के बाद लोगों ने नए अध्यक्ष और सभासदों को बधाई दी। साथ ही निवर्तमान नपाध्यक्ष गुलाब मौर्य व अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने निर्वाचित नपाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व 25 वार्डों के सभी सभासद को भव्य स्वागत व बधाई दी।

मुख्य अतिथि के रुप में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी मेनहत से बनी हैं जिससे नगर में जो कार्य रुका हुआ था इस बार सभी कार्यों को किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह ने बताया कि इस बार नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाते ही विरोधियों की बोलती बंद हो गई और नगर में विकास की गंगा बहेगी। इसी दौरान निवर्तमान नपाध्यक्ष गुलाब मौर्य, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, धर्मवीर तिवारी, जयप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू, दिनेश प्रताप सिंह, अमित पाण्डेय, दिनेश वर्मा, श्री राम जयश्री, मनीष केशरी (समाजसेवी), हिमांशु सैनी ठिकेदार, घनश्याम पटेल, रविशंकर पांडेय, संजय यादव, श्यामलाल सोनकर, विनोद पटेल, रिंकू सोनकर के साथ  सांस्कृतिक कार्यक्रम मशहूर गायक मंटू मिश्रा हंसमुख, गायिका अर्चना तिवारी ने अपने गायिकी से लोगो का मन मोह लिया। संचालन राजेश सिंह हिन्द ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!