अहरौरा, मिर्जापुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 36वीं पुण्यतिथि शनिवार को नगर के पट्टी कला में स्थित नपा सभागार में मनाई गई। पत्रकारों ने बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि संगठन के संगठन महामंत्री महेंद्र नाथ सिंह ने पत्रकार एसोसिएशन और उसके संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए गोष्ठी में अपना विचार व्यक्त किया।
कहा कि पूरे प्रदेश में ग्रापए काफ़ी मजबूत संगठन बनकर खडा है। जिसका पूरा श्रेय संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी को जाता है। उन्होंने कहा कि सगंठन से जुड़े हुए सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। तभी मजबूती मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सदस्य हौशिला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि भारत गांवों का देश है। गांव की अपनी अलग सभ्यता और संस्कृति है। जिस तरह से आकाश में तारे हैं किंतु सूर्य के प्रकाश के आगे दिखाई नहीं देते हैं। उसी तरह गांव में तमाम तरह की प्रतिभाएं छुपी हैं ऐसे ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका अहम है।
वे नकारात्मक खबरों से ऊपर उठकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने और सृजनात्मक कामों में अपनी लेखनी चलाएं तब जाकर समाज व देश को तरक्की व खुशहाली के रास्ते पर लाया जा सकता है। और यही बाबू बालेश्वर लालजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव पत्रकारों के हित को लेकर खड़ा रहा है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार आनंद ने किया व संचालन मयंक जयसवाल ने किया।
इस दौरान मुमताज अहमद असलम खान,भारत भूषण त्रिपाठी, विकास अग्रहरी, नीरज केसरी सहित अन्य रहे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की मनाई गई पुण्य तिथि
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लालगंज तहसील इकाई के अध्यक्ष राम मूर्ति पांडेय की अध्यक्षता में एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की 36 वीं पुण्यतिथि शनिवार को गलरा गांव स्थित पंचायत भवन पर मनाई गई।
इस अवसर पर बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व को याद किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील लालगंज के अध्यक्ष राममूर्ति पांडेय द्वारा संस्थापक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए तथा संस्थापक जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर राकेश मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह ,सभा शंकर पांडेय ,अंकित मिश्रा, दिलीप दुबे, राजेंद्र श्रीवास्तव, अजय मिश्रा ,राकेश तिवारी ,संजीव केसरी, ज्ञानदास गुप्त , नवनीत बरनवाल सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे।