News

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के लाभ हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

मिर्जापुर। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, कांन की मशीन, छड़ी, वैशाखी, कैलीपर व अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाता है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन विभाग की निर्धारित वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑन-लाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। आन-लाईन आवेदन करने में चिकित्सा प्रमाण पत्र / यू०डी०आई०डी० कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं गोवाइल संख्या की आवश्यकता होगी।

अतएव कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने नजदीकी किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र पर समस्त आवश्यक अभिलेख के साथ जाकर निर्धारित वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑन-लाईन आवेदन कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि नियमानुसार कार्यवावही कर आपको उपकरण प्रदान किया जा सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!